
Barabanki News-जिले के विकास खंड हरख के बलछत चौराहा स्थित सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप से दूषित पानी निकलना ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। पीने और दैनिक उपयोग के लिए स्वच्छ जल के अभाव में स्थानीय लोगों को दूर-दराज तक पानी भरने जाना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी मोहम्मद इलियास, परदेशी, रमेश, इस्लामुद्दीन, मेराजुद्दीन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। दो बार हैंडपंप की मरम्मत भी कराई जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। हैंडपंप से निकलने वाला पानी गंदा, बदबूदार और पीने योग्य नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दूरी पर स्थित नल से भी कभी-कभी पानी निकलने के बाद वापस चला जाता है, जिससे जल संकट और बढ़ जाता है।
ग्राम सचिव ने मानी समस्या, लेकिन समाधान अधूरा
इस संबंध में जब ग्राम सचिव कृष्ण कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला पूर्व से संज्ञान में है, लेकिन पंचायत में कई अन्य लंबित कार्यों के चलते तत्काल समाधान में कठिनाई हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दूषित जल वाले हैंडपंप से लगभग 15 मीटर की दूरी पर एक अन्य हैंडपंप लगा है, जिससे लोग पानी भर सकते हैं।
ग्रामीणों की मांग – जल्द हो स्थायी समाधान
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बलछत चौराहा पर लगे दूषित हैंडपंप की जल्द से जल्द पुनः जांच कराई जाए और यदि आवश्यक हो तो नए हैंडपंप की स्थापना की जाए। साथ ही नियमित सफाई व जल गुणवत्ता परीक्षण की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
Barabanki News-Read Also-Prayagraj News-गंगा टाउन श्रेणी में स्वच्छता में नंबर वन बना प्रयागराज, महाकुंभ आयोजन पर मिला विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार
रिपोर्ट – संदीप तिवारी