Barabanki News-सिरौलीगौसपुर में संजीव गुप्ता ने खंड विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला

Barabanki News-विकास खंड सिरौलीगौसपुर में नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वे इस पद पर अदिति श्रीवास्तव के स्थानांतरण के बाद नियुक्त हुए हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक सभागार में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह में भाजपा नेता पुष्पेंद्र शुक्ला ‘अंशू’, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा, दया शंकर शुक्ला, और शैलेंद्र कुमार शुक्ला ‘मखन्चू’ सहित कई ग्राम प्रधानों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बीडीओ संजीव गुप्ता का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीडीओ संजीव गुप्ता ने कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत, सतीश वर्मा, रवि रावत, कुलदीप वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सचिन गुप्ता

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-नवागत खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने पुनः संभाला कार्यभार, ग्राम प्रधानों ने किया स्वागत

Show More

Related Articles

Back to top button