Barabanki News-अधिशासी अधिकारी ने तालाबों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

Barabanki News-नगर पंचायत रामसनेही घाट के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया और उनके सौन्दर्यीकरण के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। यह पहल आकांक्षी नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर के जलाशयों को संरक्षित एवं सुंदर बनाए जाने के उद्देश्य से की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान धरौली वार्ड निवासी जगजीवन ने अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर एक व्यक्ति द्वारा जल निकासी की नाली को बाधित करने की शिकायत की। मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल समाधान कराया। इसके साथ ही जब उन्होंने जगजीवन का जर्जर मकान देखा, तो उन्होंने उसे आवास योजना के अंतर्गत पात्र मानते हुए पत्रावली तैयार करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का करें लाभ: अधिशासी अधिकारी

निरीक्षण के दौरान संतोष कुमार ने उपस्थित नागरिकों से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कन्या के बैंक खाते में ₹60,000 की आर्थिक सहायता भेजी जाती है, साथ ही ₹40,000 मूल्य का गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया जाता है।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी के साथ मनीष श्रीवास्तव, राम लव कुश, उत्कर्ष मिश्रा समेत कई सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे।

Barabanki News-Read Also-Sonbhadra news: एक दर्जन गाओ में चला पौध रोपण अभियान:संदीप मिश्रा

रिपोर्ट – शिवशंकर तिवारी

Show More

Related Articles

Back to top button