
Barabanki News-विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के मुर्तजीपुर संपर्क मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा ने बुधवार को अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा।
दो वर्षों से नहीं हो रही मरम्मत, ग्रामीण बेहाल
ग्राम अलुवामऊ निवासी रामबरन वर्मा ने शिकायती पत्र में बताया कि यह संपर्क मार्ग विगत दो वर्षों से बेहद खराब हालत में है। ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और राहगीरों को आवागमन में रोजाना दिक्कतों और हादसों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि—
“अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।”
2 अगस्त तक मरम्मत नहीं हुई तो धरना तय
भाकियू जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि—
“यदि 2 अगस्त तक सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो 3 अगस्त से किसानों और क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इसकी **पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
ग्रामीणों की सुरक्षा पर संकट
मुर्तजीपुर मार्ग की जर्जर अवस्था की वजह से स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में गिरकर चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। बरसात के मौसम में मार्ग की स्थिति और भी दुश्वार हो जाती है।