Barabanki News-स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के लिए चलाया गया अभियान

Barabanki News-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिद्धौर के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत सुसवाई में टीकाकरण अभियान चलाया गया। एएनएम ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया। इस दौरान नेट डेरा में रहने वाले नट बिरादरी के लोगों ने बच्चों को टीका लगवाने से इनकार कर दिया।

टीके के प्रति भ्रांतियों ने रोका अभियान

गांव के बाहरी हिस्से में स्थित नेट डेरा के 14 बच्चों को टीका लगाने पहुंची एएनएम टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि—

“टीका लगवाने के बाद बच्चों को तेज बुखार आता है और इलाज के लिए दिक्कत होती है।”

इस सूचना के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय पांडे और सहायक विकास अधिकारी रेखा चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को टीके के फायदे समझाए और भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की।

छह परिवार हुए सहमत, आठ ने किया इनकार

लगातार समझाने के बाद छह परिवारों ने अपने बच्चों को टीका लगवाने की अनुमति दी, जिनमें निम्न बच्चे शामिल थे:

  • नम्रता पुत्री अल्लाह भेजू

  • रिशु पुत्र विजय

  • सानवी पुत्री सारूख

  • गुफरान पुत्र हारून

  • काव्या पुत्री रवि

हालांकि, आठ अन्य परिवारों ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-सादुल्लापुर सम्पर्क मार्ग से लोखड़िया तक बने मार्ग का राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद

इस दौरान सीपीएम संगीता, यतीश तिवारी, श्यामलाल उपाध्याय, महेंद्र प्रताप पांडे, विवेक सोनकर और प्रमोद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

अधिकारियों ने दी जानकारी

सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय पांडे ने कहा:

“ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर कुछ गलतफहमियां थीं, जिन्हें काफी हद तक दूर कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार जनजागरूकता के माध्यम से शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है।”

Show More

Related Articles

Back to top button