Barabanki News-सादुल्लापुर सम्पर्क मार्ग से लोखड़िया तक बने मार्ग का राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Barabanki News-जिला पंचायत द्वारा ₹28.70 लाख की लागत से निर्मित 430 मीटर लंबे सादुल्लापुर-लोखड़िया संपर्क मार्ग का लोकार्पण रविवार को राज्यमंत्री श्री सतीश शर्मा, भाजपा नेता जवाहर वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

हजारों ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

इस सीसी मार्ग के बन जाने से लोखड़िया, भोजपुर और सादुल्लापुर सहित कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। मार्ग के लोकार्पण के दौरान आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दिया विकास का भरोसा

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा –

“यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए विकास की एक और कड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का हर गांव, हर मजरा सुनियोजित विकास की ओर अग्रसर है।”

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की छवि अपराध और भ्रष्टाचार की थी, लेकिन आज प्रदेश की पहचान विकास, सुशासन और भयमुक्त समाज के रूप में बन चुकी है।

जातिवाद और धर्मांतरण पर जताई चिंता

अपने संबोधन में उन्होंने जातिवाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई और कहा कि—

“कुछ लोग समाज को बांटने और भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर धर्मांतरण कराने में लगे हैं। हमें मानवता और सर्वधर्म समभाव के मार्ग पर चलना है और ऐसे षड्यंत्रों से सावधान रहना है।”

उपस्थित रहे कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण

कार्यक्रम में प्रधान दिलीप मौर्या, किशोरी लाल मौर्या, ओम प्रकाश सिंह, रमेश वर्मा, जितेंद्र शर्मा, उदय राज रावत, संतोष वर्मा, राम तीरथ, तेज बली सिंह, परशुराम रावत, राजू अवस्थी, कल्लू रावत सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-प्रदेश सरकार का लक्ष्य कोई भी विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह पाए-सतीश चंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Back to top button