
Barabanki News-सेमरावां स्थित सद्गुरु इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को एक शिक्षा प्रेरक पहल के तहत लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, एमएलसी अंगद सिंह और विधायक दिनेश रावत ने संयुक्त रूप से कॉलेज में निर्मित कक्षों और वॉटर कूलर का विधिवत उद्घाटन किया।
स्व. चंद्र किशोर मिश्रा और अशोक तिवारी को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व. चंद्र किशोर मिश्रा और जनप्रिय जनसेवक स्व. अशोक कुमार तिवारी की स्मृति में निर्मित कक्षों का लोकार्पण किया गया। वक्ताओं ने दोनों दिवंगत विभूतियों के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता – राज्यमंत्री सतीश शर्मा
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा:
“प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि कोई भी विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह जाए। इसी दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं कि हर छात्र को सुगम, सुरक्षित और सुसज्जित शिक्षा वातावरण मिले। सरकार की योजनाएं अब समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, ताकि पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ द्विवेदी, कॉलेज प्रबंधक संतोष शुक्ला, श्रवण शुक्ला, कौशलेंद्र बीएन मिश्रा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी वातावरण में हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों और छात्रों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-जेबीएस संस्थान की प्रबंधक ने संस्थान के अनुदेशकों को किया सम्मानित