
Barabanki News-देर शाम को मंत्री का दौरा अचानक रद्द हो गया। मंत्री के न पहुंचने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं अपनी समस्याएं बताने के लिए जमा हुए ग्रामीण निराश हो गए। शाम 7:30 बजे जब मंत्री के आने की उम्मीद खत्म हो गई, तब ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंप दिया।
ग्रामीण संदीप सिंह मनीष आदि ने अलीनगर रानीमऊ तटबांध सरयू नदी के भीतर बसे गांवों में पक्की ठोकर बनवाने की मांग की। इन गांवों में बेंहड कहारन पुरवा, पासिन टेपरा और कुर्मिन टेपरा शामिल हैं।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता कन्हैया प्रसाद, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता सर्वेश पटेल और अवर अभियंता अनिल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम प्रीति सिंह, तहसीलदार शरद सिंह, पंचायत सचिव राजेश कुमार और सतीश श्रीवास्तव जेईएमआई भी उपस्थित थे।
Barabanki News-Read Also-Naini News-मामा भांजा चौकी के अंदर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के अभियोग का वांछित गिरफ्तार