
Bangarmau News: नगर के एलआईसी शाखा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों अभिकर्ता शामिल हुए।
शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में उप शाखा प्रबंधक रोहित कुमार, विकास अधिकारी कौशल किशोर और विक्रांत राय उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में अभिकर्ता शाखा प्रबंधक क्लब सदस्य कौशल कुमार गुप्ता को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। कौशल कुमार गुप्ता जो अभिकर्ता और जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच अपना दल एस भी हैं, ने स्वतंत्रता संग्राम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि आज हर किसी के अंदर देशभक्ति की भावनाएं हैं।
कार्यक्रम में स्नेह लता, पूजा सिंह, बबली देवी, विनीत कुमार पांडे, राजेश कुमार, अजय मिश्रा और हरेंद्र कुमार जयप्रकाश सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।