BALRAMPUR News-बलरामपुर : स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, सीएमएचओ हटाए गए

BALRAMPUR News-जिले में झाड़फूंक और झोलाछाप डॉक्टरों से जुड़े मामलों पर खबरें प्रकाशित किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा साेमवार काे स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रशासनिक स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी हुआ है।

आदेश के अनुसार, जिला बलरामपुर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह (ईएनटी विशेषज्ञ) को उनके वर्तमान प्रभार से हटाकर सूरजपुर चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं सूरजपुर जिले के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार सिंह को जिला बलरामपुर का प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह परिवर्तन प्रशासनिक आधार पर किया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्र में झाड़फूंक और अवैध इलाज से जुड़े मामलों को लेकर खबरें प्रकाशित हुई थीं। इन्हीं खबरों के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग स्तर पर यह प्रशासनिक आदेश सामने आया है, जिसे वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में देखा जा रहा है।

BALRAMPUR News-Read Also-Azamgarh News-आजमगढ़ ने जीती ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी-गंगापुर की टीम बनी उपविजेता

Show More

Related Articles

Back to top button