Balrampur: पटवारी से मारपीट और गाली गलौच करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Balrampur: बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जौराही में भूमि सीमांकन करने गए पटवारी के साथ मारपीट और जाती सूचक गाली गलौच करने वाले आरोपित को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित पटवारी मोहन राम (42 वर्ष) कुसमी निवासी ने 17 मार्च को रघुनाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि तहसीलदार के द्वारा जारी ज्ञापन 8 मार्च के परिपालन में ग्राम जौराही स्थित वाद भूमि खसरा नंबर 593/1 एवं 593/2 का सीमांकन करने के लिए गए थे। सीमांकन के दौरान चौहदी काश्तकार खसरा नंबर 239 के भू स्वामी देवलाल के द्वारा सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट के साथ जाती सूचक गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी।

Balrampur: also read- UP News: योगी सरकार ने उठाया पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम, 61 लाख लाभार्थियों का होगा पुनः सत्यापन

लिखित शिकायत के बाद रघुनाथनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान आरोपित देवलाल यादव (28 वर्ष) के विरुद्ध सबूत पाए जाने के बाद आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button