
Bahrain News-विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों के सहयोग से भारत की ‘फोकस स्टेट/यूटी’ और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल का वैश्विक विस्तार जारी है। मध्य पूर्वी देश बहरीन में भारतीय राजदूत विनोद के. जैकब ने दूतावास के कांसुलर हॉल में आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना पर्यटन और ओडीओपी वॉल का उद्घाटन किया। विदेशी धरती पर एक खाड़ी देश में क्षेत्रीय विरासत का जश्न मनाने का यह एक गौरवशाली क्षण था, जहां राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह और भारतीय समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।
ये वॉल (दीवारें) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के पर्यटन आकर्षणों के साथ-साथ ओडीओपी योजना के तहत चिन्हित उत्कृष्ट उत्पादों को भी प्रदर्शित कर रही हैं। इस अवसर पर भारतीय राजदूत जैकब ने तेलुगु में उद्घाटन भाषण दिया। उनके भाषण में दोनों राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शिल्प कौशल और पर्यटन क्षमता का बखान किया गया।
बहरीन स्थित भारतीय दूतावास ने 16 सितंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा दो महीनों तक दूतावास में आंध्र और तेलंगाना पर्यटन और ओडीओपी वॉल प्रतिष्ठित स्थलों, शिल्प और उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। इस उद्घाटन समारोह में दोनों राज्यों के समुदाय के सदस्यों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए गए हैं। आज के फोकस स्टेट/यूटी पहल के उद्घाटन समारोह में प्रवासी सूचना डेस्क भी मौजूद रहा। माननीय सांसद डॉ. भीम सिंह और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ओसीआई, केआईपी, एसपीडीसी और पीबीबीवाई जैसी प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो विरासत को अवसरों से जोड़ती हैं।
बता दें कि भारतीय दूतावास की ‘फोकस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश’ पहल के तहत किसी विशेष राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन और ओडीओपी उत्पादों का बहरीन में लगभग एक महीने की अवधि के लिए प्रचार किया जा रहा है। दूतावास अब तक बिहार, झारखंड, राजस्थान, कश्मीर, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु को इस पहल के तहत शामिल कर चुका है।
रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी