Bahraich News : कौड़ियाला नदी में नाव पलटी, 19 लोग लापता – सर्च अभियान जारी

बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी नाव कौड़ियाला नदी में पलट गई। 7 लोग सुरक्षित, 19 लापता। तेज बहाव और अंधेरे में राहत कार्य जारी, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

Bahraich News. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी एक नाव कौड़ियाला नदी में पलट गई। नाव में सवार 26 लोगों में से 7 लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि 19 ग्रामीण अब भी लापता हैं।

घटना उस वक्त हुई जब भरथापुर गांव के ग्रामीण खैरटिया बाजार से खरीदारी कर नाव से लौट रहे थे। यह गांव घने जंगल और नदी के पार स्थित है, जिससे यहां के लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नाव से ही आवागमन करते हैं।

तेज बहाव में नाव अनियंत्रित होकर पलटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे नाव अचानक तेज बहाव के कारण अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर सहित कुछ लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल और अन्य 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सात से आठ लोग सुरक्षित निकाले गए हैं, जबकि शेष लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल, तहसीलदार और थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा राहत कार्य की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं।

बैराज के गेट खुलने से बढ़ा नदी का बहाव

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने के कारण नदी का बहाव अत्यधिक तेज हो गया है। यही तेज धार इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

यह भी पढें – Bahraich News : कौड़ियाला नदी में नाव पलटी, 19 लोग लापता – सर्च अभियान जारी

रात के अंधेरे और तेज बहाव के कारण स्थानीय लोगों व बचाव दलों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए राजस्व, पुलिस और SDRF टीमों को भी अलर्ट कर दिया है।

घटना स्थल पर प्रशासन की टीम जुटी

मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर तलाश में लगे हुए हैं।
नदी के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, जबकि प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे भीड़ न लगाने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि रातभर राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button