
Baaghi-4 Box Office: टाइगर श्रॉफ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जोरदार शुरुआत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जबकि विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ पहले दिन की कमाई में पीछे रह गई है। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों में ‘बागी 4’ ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
‘बागी 4’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने अपने पहले दिन लगभग 12 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की एडवांस बुकिंग मजबूत थी, जिसने इसे पहले ही दिन दो अंकों की कमाई करने में मदद की। इस फिल्म ने न सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ को पीछे छोड़ा, बल्कि 2025 की कई अन्य बड़ी फिल्मों, जैसे ‘रेड 2’ और ‘केसरी 2’ को भी पीछे छोड़ दिया।
फिल्म की कहानी में टाइगर श्रॉफ एक ऐसे किरदार में हैं, जो अपनी प्रेमिका (हरनाज संधू) को एक हादसे में खो देने के बाद कोमा से बाहर आता है। हालांकि, उसके आसपास के लोग उसे समझाते हैं कि उसकी कोई प्रेमिका थी ही नहीं। फिल्म के दूसरे हिस्से में संजय दत्त के किरदार की प्रेम कहानी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
‘द बंगाल फाइल्स’ को मिली धीमी शुरुआत
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। फिल्म ने भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में, जहां इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं किया जा सका।
Baaghi-4 Box Office: also read– World Boxing Championship 2025: भारतीय बॉक्सरों का दमदार प्रदर्शन, 3 मुक्केबाज प्री-क्वार्टर फाइनल में
यह फिल्म 1940 के दशक के पश्चिम बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा, विशेषकर नोआखली दंगों पर आधारित है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे अनुभवी कलाकार हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।