
Azam Khan bail update : रामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की रिहाई प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर कोर्ट में आज जुर्माना अदा कर दिया गया है। इसके बाद कोर्ट की ओर से सीतापुर जेल प्रशासन को ईमेल भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, जुर्माने की पर्ची की तस्दीक के लिए जेल अधिकारी स्वयं सीतापुर जेल पहुँचे हैं। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, जेल प्रशासन औपचारिक तौर पर रिहाई आदेश जारी करेगा। इसके बाद आज़म ख़ान जेल से बाहर आ सकेंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से आज़म ख़ान कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उनकी रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में समर्थकों की नज़र लगातार कोर्ट और जेल की कार्रवाई पर बनी हुई है।