
Azaadi Diwas Special: प्रतापगढ़ के बेल्हा मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, रंजीतपुर चिलबिला में स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह, सह-प्रबंधक राजेश खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण, माँ सरस्वती और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके हुई, जिसके बाद श्रीकृष्ण की झांकी की आरती उतारी गई।
छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां
कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” और “जय हो” जैसे देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। ये प्रस्तुतियां देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को दर्शाती हैं।
Azaadi Diwas Special: also read– Unnao News- सदर विधायक पंकज गुप्ता ने हवन-पूजन कर लिया संकल्प, बोले– परशुराम ज्ञान, तप और त्याग की प्रतिमूर्ति
समारोह का संचालन और उपस्थिति
इस कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्र अर्पण पाण्डेय और शिक्षक विनय शुक्ला ने किया। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष द्विवेदी के साथ-साथ कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं। इनमें किरण मिश्रा, विनीता सिंह, दिशा सिंह, स्वाति, आकृति, प्रिया अर्पण, शालिनी, प्रसन्न, खुशी, श्रद्धा, प्रदीप, अनिल, हंसराज, विनय, नितेश, रमाशंकर, शैलेंद्र और अंबुज खान जैसे नाम शामिल थे। यह समारोह विद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव रहा।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़