Ayodhya News-राम मंदिर ट्रस्ट ने परकोटा निर्माण के जारी किए चित्र

Ayodhya News-श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के परकोटा निर्माण में निरन्तर प्रगति को दर्शाते हुए कुछ ताजे चित्र राम मंदिर ट्रस्ट के संवाद केन्द्र ने मंगलवार की रात को जारी किया है।

जून तक बन जाएगा श्री राम मन्दिर
Read Also-Jagdalpur News-तलवार लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले दो आराेपित गिरफ्तार
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि मन्दिर निर्माण 96 प्रतिशत पूरा हो गया है। जून तक यह परिपूर्ण हो जाएगा। सप्तर्षि मन्दिरों में भी इतना ही कार्य हो चुका है, मई तक यह भी तैयार हो जाएगा। परकोटे का निर्माण छह छह हैं। शेषावतार मन्दिर में चालीस प्रतिशत काम हुआ है। संत तुलसीदास मन्दिर पूर्ण होकर प्रतिमा स्थापन हो चुका है। रामनवमी को मानस जयन्ती पर लोकार्पण के पश्चात श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। बाकी मन्दिरों में अक्षय तृतीया पर मूर्ति स्थापना की योजना है।

Show More

Related Articles

Back to top button