
Constitutional Principles : आज राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, प्रयागराज में संविधान दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में भारतीय संविधान को भारत के लोकतांत्रिक जीवन का आधार बताते हुए कहा कि यह संविधान हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी ने सदैव संविधान की गरिमा को सर्वोपरि रखा।
पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, शिक्षा एवं सुशासन के क्षेत्र में उनके अद्भुत प्रयास राष्ट्र की प्रगति के महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने छात्रों से अटल जी की राष्ट्रभक्ति,कर्तव्यनिष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. संदीप कुमार सिंह ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, संस्थापक सदस्यों के आदर्शों एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान भारत की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोता है। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बहुआयामी व्यक्तित्व की भी सराहना की और कहा कि अटल जी ने लोकतंत्र की मर्यादा को सदैव कायम रखा। पुलवामा के बाद शांति, संवाद और विकास की नीति, संसद में उनके व्यवहार एवं भाषणों की गरिमा संविधानिक मूल्यों की जीवंत मिसाल हैं।
कार्यक्रम में विशेष उद्बोधन देते हुए डॉ श्री प्रकाश ने संविधान में निहित मूल अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों एवं सामाजिक समानता के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य पालन का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के समारोहक डॉ जंग बहादुर यादव ने किया। आभार ज्ञापन एवं धन्यवाद डॉ प्रभात कुमार ओझा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. आर पी सिंह, डॉ स्वाति चौरसिया, डॉ जूही सिंह, डॉ संतोष सिंह, डॉ मारुति शरण ओझा,डॉ यशवन्त यादव, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही और सभी ने संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।



