Assembly Elections News-विधानसभा चुनाव : कटिहार में 77. 83 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

जिले में कही से भी कोई अप्रिय घटना नही हुई।

Assembly Elections News- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कटिहार जिला में कुल 77.83 % मतदान हुआ । जिले के कटिहार सदर विधानसभा में 74.78 %, कोढ़ा में 78.02 %, बरारी में 80.32 %, मनिहारी में 79.05 %, प्राणपुर में 80.73 %, कदवा 73.50 % तथा बलरामपुर विधानसभा में 77.80 % मतदान दर्ज किया गया है।

जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। खासकर महिला एवं युवा मतदाताओं की। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मतदान केंद्रों पर गस्त लगाते दिखे। जिले में कही से भी कोई अप्रिय घटना नही हुई।

Assembly Elections News-Read Also-Bihar News-भागलपुर में 67.17 प्रतिशत मतदान दर्ज

Show More

Related Articles

Back to top button