Assam: एनएच-15 पर सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल

Assam: राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर सोमवार तड़के यात्रियों से भरी बस एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गई।इस दुर्घटना में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लाेग घालय हुए हैं। धूला थान पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतकाें की पहचान नहीं हाे सकी।

Assam: also read- Tumko Meri Kasam performs poorly: ”तुमको मेरी कसम” ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ी उम्मीदें, दर्शकों ने नहीं दिखाया रुचि

बताया गया कि तेजपुर से गुवाहाटी जा रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर सोमवार तड़के एक मालवाहक वाहन से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में दो लोग की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही धूला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगलदै सिविल अस्पताल भेज दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शव बस में फंसे गए थे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button