Assam: नकली सोना बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

Assam: कामरूप (ग्रामीण) जिले की रंगिया पुलिस ने नकली सोना बेचने के आरोप में एक ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कानिकुची इलाके में चलाऐ गए अभियान के दौरान नकली सोना बेचने के आरोप में कानिकुची निवासी सुलेमान अली को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित का अन्य साथी फरार होने में सफल रहा। नकली सोना खरीदने के लिए बिहार के बेतिया जिला के बिस्व पुरवा पुलिस चौकी अंतर्गत सानीसारी गांव के बबलू कुमार चौधरी और जान्ना कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित सुलेमान अली बिहार से आए दोनों युवकों से डेढ़ लाख रुपये लेकर एक किलोग्राम के नकली सोने के कटे हुए नाव बेचने की कोशिश कर रहा था।

Assam: also read- Sports News: बहरीन की मेजबानी में शुरु हुआ ISF जिमनासियाड 2024, पहले दिन चीन ने जीता स्वर्ण

गिरफ्तार आरोपित का अन्य साथी बिहार से आए दोनों युवकों से डेढ़ लाख रुपये लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button