Assam News: कछार कांग्रेस सांसद तथा विपक्ष के नेता राहुल गांधी असम और मणिपुर के दौरे पर सोमवार को सुबह कछार पहुंचे। राहुल सुबह 9-20 बजे दिल्ली से विशेष विमान से आकर कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरे। हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से कछार जिलांतर्गत लखीपुर के फुलराताल स्थित एक आश्रय शिविर पहुंचे। वहां लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी करीब 25 मिनट तक शिविर में रहे।
Assam News:also read- New Tihri- जूहा शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगवीर और मंत्री उम्मेद बने
उन्होंने इस दौरान शरणार्थियों से बात की और समस्याओं को सुना। उनके साथ प्रदेश असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। इसके बाद राहुल गांधी मणिपुर के जिरिबाम के लिए रवाना हो गए।