Sonbhadra News : अराजकतत्वो तोड़ी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस

संविधान निर्माता महापुरुष डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद छोटेलाल खरवार

Sonbhadra News : जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरवार में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है और आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जनपद में रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरवार में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। प्रतिमा टूटने की खबर मिलते ही ग्रामीण पुरुष और महिलाएं बड़ी संख्या में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि देश का संविधान लिखने वाले महापुरुष डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे अराजकतत्वों पर पुलिस को तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इस मामले पर सीओ सदर राज सोनकर ने बताया कि ग्राम पंचायत सिकरवार में कुछ अराजक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया है जिसे लेकर तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है और नई प्रतिमा लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है।

रिपोर्ट : रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button