
Arjun Kapoors sister Anshula got engaged: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर व मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी खबर दी है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है। खास बात यह रही कि यह सगाई बेहद निजी और गुपचुप तरीके से हुई, लेकिन इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई के बेहद खास और रोमांटिक पलों को साझा करते हुए इस नए सफर की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी और रोहन की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी। अंशुला ने लिखा, “मुझे अब भी याद है, वो एक मंगलवार था जब हमने रात 1:15 बजे बातचीत शुरू की थी और सुबह 6 बजे तक बातें करते रहे।”
करीब तीन साल के रिश्ते के बाद, रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में एक महल के सामने घुटनों के बल बैठकर अंशुला को फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज किया। अंशुला ने इस पल को “जादुई” बताते हुए लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत लम्हा था।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, “उसने मुझे भारतीय समयानुसार रात 1:15 बजे प्रपोज किया। उस पल ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो। मैं हंस रही थी, रो रही थी और कांप रही थी। मैंने ‘हां’ कह दिया। अब मैं अपनी ज़िंदगी के सबसे खास शख्स के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं।”अंशुला की इस पोस्ट पर बॉलीवुड जगत के कई सितारों और दोस्तों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
बात करें रोहन ठक्कर की तो वह एक पेशेवर पटकथा लेखक हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह वर्तमान में धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक स्वतंत्र लेखक के रूप में काम कर रहे हैं। रोहन ने अपनी पढ़ाई कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से की है और फिलहाल मुंबई में रहते हैं।
Arjun Kapoors sister Anshula got engaged: also read- Pahadpur: ग्राम पहाड़पुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इस सगाई की खबर ने कपूर परिवार के फैन्स को भी खुश कर दिया है, और अब सभी को इस नए जोड़े की शादी का बेसब्री से इंतजार है।