
Anpara Police Action: चौकी प्रभारी रेनुसागर थाना अनपरा उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एनडीपीएस एक्ट में एक अभियुक्त को भेजा जेल 1किलो 310 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना अनपरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 03/2026 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश कुमार मिश्रा पुत्र शिवशंकर नाथ मिश्रा निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष को आज दिनांक 9 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
बताते चले कि 9 जनवरी 2026 को समय करीब 10.45 बजे मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र मय हमराह हेड कास्टेबल कमलेश सिंह यादव थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र , कास्टेबल अजीत यादव थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र एवं कास्टेबल संजय कुमार पाल थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ने घेराबंदी कर घटनास्थल दुर्गा मंदिर डिबुलगंज पीपल के पेड के पास ममुआर की तरफ जाने वाली रोड बहद ग्राम डिबुलगंज बफासला करीब 4 किलोमीटर पूर्व के पास से अभियुक्त आकाश कुमार मिश्रा पुत्र शिवशंकर नाथ मिश्रा निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष के पास से 1 किलो 310 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत



