
Ankita Bhandari Case: 29 दिसंबर से लापता बताई जा रही एक्ट्रेस उर्मिला सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बेहद भावुक और तीखे शब्दों में बयान दिया है। उर्मिला ने अपने पोस्ट में धार्मिक प्रतीकों का उल्लेख करते हुए कहा कि “असुरों का नाश करने के लिए देवी को भी 9 महीने गर्भगृह में छुपकर रहना पड़ा था। मैं 9 दिन बाद अपने गर्भगृह से बाहर आ रही हूं, अपनी जान बचाकर और सबूतों के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने।”
उर्मिला ने अपने पोस्ट में यह सवाल भी उठाया कि “हर बार अग्नि परीक्षा सीता ही क्यों दे? कभी-कभी गट्टू को भी देनी पड़ सकती है।” उन्होंने राजनीति में सक्रिय लोगों पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए लिखा कि अगर कोई शक के घेरे में है तो पहले खुद को क्लीनचिट दिलवाए, उसके बाद राजनीति करे।
उन्होंने FIR दर्ज कराने को लेकर भी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि “निराधार लोगों का मुंह बंद करने के लिए FIR मत कर, विनाश होने में मेरे भाई देर नहीं लगती।”
उर्मिला ने यह भी ऐलान किया कि वह उत्तराखंड SIT जांच के लिए आ रही हैं और शासन-प्रशासन से उम्मीद जताई कि अंकिता भंडारी केस से जुड़े सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए।
इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उर्मिला के बयान को अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नए मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।



