Animal Cruelty Act: प्रतापगढ़ में गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Animal Cruelty Act: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय और क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। थाना बाघराय के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवी दयाल कश्यप तथा उनके साथ हेड कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी की टीम ने यह गिरफ्तारी की।

पुलिस टीम क्षेत्र की निगरानी एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी नगरहन चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और मु0अ0सं0 338/24, धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11(1)डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त हीरो उर्फ शफीक, पुत्र नजर मोहम्मद, निवासी ग्राम रामपुर कुर्मियान, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को नगरहन चौराहा, समसपुरदामू से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button