Chivki Junction: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत वृद्ध श्रद्धालु की जान बचाई

Chivki Junction: छिवकी जंक्शन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी और तत्परता से शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया।महज कुछ सेकेंड की सतर्क कार्रवाई ने एक यात्री की जान बचा ली।यह पूरी घटना स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आरपीएफ जवान की जमकर सराहना कर रहे है। बता दे कि शनिवार को शास्त्री नगर मानिकपुर चित्रकूट के रहने वाले मोहनलाल श्रीवास्तव (59)पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसादजो माघमेला में स्नान करने के बाद वापस मानिकपुर जा रहे थे।उसी दौरान वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन से गंतव्य के लिए चल दी ।

उसी दरमियान दौड़कर चढ़ने के प्रयास में वृद्ध यात्री का हाथ दरवाजे के हैंडल से फिसल गया जिससे वह गाड़ी व प्लेटफॉर्म के मध्य गिर पड़े। घटना के समय आरपीएफ थाने के कॉन्स्टेबल संतोष यादव प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात थे।उनकी नजर जैसे ही ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर रहे यात्री पर पड़ी,उन्होंने बिना एक पल गंवाए तुरंत दौड़ लगाई। संतोष यादव ने यात्री को पकड़कर जोर से प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया यात्री के सुरक्षित खींच लेने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जरा सी भी देरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Show More

Related Articles

Back to top button