Illegal Cattle Transport : पशु तस्करो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दो तस्करो के पैर में लगी गोली

Illegal Cattle Transport : योगी सरकार की पुलिस का अपराधियो के विरुद्ध ऑपरेशन लंगड़ा थमने का नाम जनपद में बुद्धवार की तड़के पुलिस और पशु तस्करो के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गयी ,जिसमे दो पशु तस्करो को पैर में गोली लगी जबकि गौ तस्करो की पिकअप एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच घायल दो पशु तस्करो व एक सिपाही को तत्काल चिकित्सीय सेवा के लिए राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया।

इस बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन पशु तस्कर फरार हो गए। इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश-बिहार के रास्ते पशु तस्कर गिरोह बनाकर पशु तस्करी का लम्बा नेटवर्क स्थापित किया था। सदर कोतवाली और एसओजी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत मधुपुर में दुमुही पुलिया के पास गो तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ मे गौ तस्करों के गिरोह से हुई। जिसमें गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो पिकअप से 16 राशि गोवंश, दो तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व तीन खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। वही एक आरक्षी को गो तस्करों द्वारा पिकअप से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के जनपद में गो-तस्करी, अन्तर्राज्यीय गो-तस्करों तथा वांछित व पुरस्कार घोषित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुद्धवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर दो पिकअप से कुछ गोवंश को थाना करमा से नौगढ़ व मधुपुर के रास्ते बिहार वध के लिए ले जा रहे है।

इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर दो मुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई। जिसमें खुद को घिरता देखकर पशु तस्करो द्वारा भागने के प्रयास में पिकअप से एक सिपाही को टक्कर मारकर घायल कर दिया गया एवं भागने के दौरान पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी गई जिसमें आत्मरक्षा की जवाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा की गई फायरिंग में दो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से दो पिकअप में आठ-आठ राशि गोवंश, , दो तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व तीन खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

इस मुठभेड़ के दौरान तीन तस्कर जिसमे भगवान यादव, विकास यादव पुत्रगण अज्ञात निवासीगण भभुआ बिहार और बलवन्त यादव पुत्र अज्ञात, अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

इस मुठभेड़ में घायल तस्करो एवं एक सिपाही को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल भेजा गया है।
इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वही पुलिस द्वारा फरार तस्करो की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

वही पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार तस्करो ने बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो काफी दिनों से गो तस्करी का काम करता है। हम लोगों की गाड़ी में भगवान यादव, बलवन्त यादव एवं विकास यादव भी बैठे थे। हम लोग इन 16 राशि गोवंशों को मध्य प्रदेश (कलवरी) एवं मीरजापुर के बॉर्डर के पास से मिलकर लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर वहां पर शातिर तस्कर क्रमशः नाटे, मुखिया और हाफिज को देते थे। इसकी पूर्व में भी कई बार हम लोग इसी योजना के तहत ले जाकर इन लोगों को दिये हैं । जिनके द्वारा वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है ।

पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार तस्कर- नीरज कुमार पुत्र महेन्द्र भारतीय 22 वर्ष, निवासी खुदई थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र और मुन्ना पुत्र बीना 27 वर्ष , निवासी चैनपुर भभुआ बिहार।

वांछित अभियुक्तगण का विवरण-
1.भगवान यादव 2.विकास यादव पुत्रगण अज्ञात निवासीगण भभुआ बिहार 3.बलवन्त यादव पुत्र अज्ञात
4.नाटे पुत्र अज्ञात 5.मुखिया पुत्र अज्ञात 6.हाफिज पुत्र अज्ञात निवासीगण अज्ञात की तलाश में जुटी पुलिस

इस मुठभेड़ मे प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज,प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, थाना घोरावल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना करमा,
एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार चौबे मय टीम,चौकी प्रभारी सुकृत रविकान्त मिश्रा मय टीम,चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह मय टीम शामिल रहे।

वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने राजकीय मेडिकल कालेज पहुँच कर ड्यूटी के दौरान गौ तस्करो के द्वारा पिकअप से टक्कर मारकर घायल हुए सिपाही का चिकित्सकों से उपचार की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा घायल सिपाही से मिलकर उसका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि सिपाही को सर्वोत्तम उपचार एवं आवश्यक सुविधाएँ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएँ।
वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गौ तस्करी एवं इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और उनके मनोबल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button