अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, बोले – पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए एसआईआर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल आइडेंटिफिकेशन रजिस्टर) पूरे देश में लागू होना चाहिए ताकि घुसपैठियों की पहचान हो सके। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोट बैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। बिहार की राजनीति पर बोले शाह ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने जंगलराज खत्म किया है और राज्य अब विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है।

New Delhi. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कार्यक्रम में बिहार, कश्मीर और राष्ट्रीय राजनीति पर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में भाजपा और एनडीए की सरकारों ने जंगलराज के दौर को खत्म किया है और अब राज्य विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। शाह ने चेतावनी दी कि कपड़े बदलकर या चेहरा बदलकर जंगलराज फिर से वापस न आ जाए।

अमित शाह ने सीट बंटवारे और मतभेदों के सवाल पर कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है। सभी दलों की अपनी-अपनी मांगें होती हैं, लेकिन सीटें तय होने के बाद पूरा गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को विकास के नाम पर वोट देना चाहिए, न कि जाति और नफरत की राजनीति के आधार पर।

सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहा विपक्ष

गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं, उन्हें तय करने का अधिकार नहीं कि यहां सरकार किसकी बनेगी। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग एसआईआर (स्पेशल आईडेंटीफिकेशन रजिस्टर) के जरिए घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहता है तो इसमें दिक्कत क्या है? विपक्ष को इसलिए तकलीफ है, क्योंकि उन्होंने घुसपैठ होने दी और अपना वोट बैंक बढ़ाया। शाह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि घुसपैठिए हिंदू या मुसलमान हैं, उनका शब्द केवल घुसपैठिया है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Dangal girl gets married: जायरा वसीम ने 24 की उम्र में किया निकाह, शादी की तस्वीरें देख फैंस हुए भावुक

अमित शाह ने कहा कि बिहार ने पिछले दो दशकों में लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि पहले 10 साल कानून व्यवस्था सुधारने में लगे – नरसंहार, फिरौती और कत्लेआम का दौर खत्म हुआ। अगले 10 साल में सड़कें, पुल और आधारभूत ढांचा बना। अब हम बिहार को औद्योगिक और एआई का हब बनाएंगे।

बिहार को उद्योग का केंद्र बनाया जाएगा

उन्होंने बताया कि बिहार में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनीं, चार बिजली संयंत्र लगाए गए, और राज्य विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब 20 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है और पटना से गया की यात्रा मात्र दो घंटे में पूरी होती है।

यह भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था’, राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को दो टूक संदेश

गृह मंत्री ने कहा कि अगले दस वर्षों में बिहार को एआई टेक्नोलॉजी और उद्योग का केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्णिया, दरभंगा और पटना में एयरपोर्ट तैयार हैं। बाढ़ समस्या पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोसी नदी क्षेत्र के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया है, जिससे 50 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी और राज्य बाढ़ से मुक्त होगा।

अब कश्मीर के युवा आतंकवाद की राह छोड़ चुके

कश्मीर पर बोलते हुए शाह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अब कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के युवा आतंकवाद की राह छोड़ चुके हैं। पाकिस्तानी आतंकी अब स्थानीय भर्ती नहीं कर पा रहे। उन्होंने याद दिलाया कि धारा 370 हटने के बाद वहां शांति लौटी है, पंचायत और विधानसभा चुनाव बिना हिंसा के हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद की यहां कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें –  Sonbhadra News-इंजीनियरिंग कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अमित शाह ने कहा कि लेह-लद्दाख की समितियों की मांगों पर केंद्र गंभीर है और समाधान जल्द निकलेगा। वहीं पाकिस्तान पर उन्होंने कहा कि अब कोई भी देश पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि वहां राज्य प्रायोजित आतंकवाद फल-फूल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button