Bihar Election 2025 : अमित शाह का विपक्ष पर तीखा वार – बोले, मोदी-नीतीश के सुशासन से आगे बढ़ेगा बिहार

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज नहीं, मोदी-नीतीश के सुशासन से बिहार आगे बढ़ेगा। किसानों और महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा।

Bihar Election 2025. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को समर्थन देने की अपील की। खराब मौसम के चलते शाह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोपालगंज नहीं जा सके और उन्होंने पटना से वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने कहा कि मैं गोपालगंज के लोगों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर रहा हूं। भारी संख्या में जुटे जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, लेकिन मौसम की वजह से वहाँ पहुँच नहीं सका। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हमेशा किसानों, महिलाओं और गरीबों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बढ़ेगी राशि

उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 करोड़ 41 लाख जीविका दीदियों के खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। आने वाले समय में यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक की जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये देने की योजना है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जंगलराज के दौरान बिहार में अपराध और अराजकता चरम पर थी। उन्होंने कहा कि गोपालगंज के लोग साधु यादव के कारनामों को नहीं भूले हैं। उस दौर में हत्याएँ आम बात थीं, लेकिन मोदी-नीतीश की जोड़ी ने बिहार में सुशासन की नींव रखी है।

चीनी मिलों के पुनर्जीवन का किया वादा 

शाह ने राज्य की बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनर्जीवन का वादा करते हुए कहा कि अगले पाँच वर्षों में बिहार की सभी चीनी मिलें दोबारा शुरू की जाएंगी। “रीगा चीनी मिल को पहले ही चालू किया जा चुका है। अब तीन और मिलें, एक इथेनॉल प्लांट, चावल व आटा मिल और डेयरी प्लांट पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें – PAC Prayagraj – प्रयागराज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

उन्होंने बताया कि कृषि पर बात करते हुए शाह ने कहा कि धान के एमएसपी में 2014-15 से अब तक 81 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पहले धान का समर्थन मूल्य 1,310 रुपये था, जो अब 2,400 रुपये हो गया है।

विपक्ष केवल झूठे वादों में उलझा हुआ

गृह मंत्री ने इस अवसर पर राज्य में चल रही कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उल्लेख किया – जिनमें 2,200 करोड़ रुपये की लागत से डुमरिया घाट से पटना तक एक्सप्रेसवे और हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण शामिल है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार को एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, जबकि विपक्ष केवल झूठे वादों और अराजकता की राजनीति में उलझा हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button