Amethi news: जनपद अमेठी में आज 06 दिसंबर को जिलेभर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम तिलोई तहसील में होगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय चौहान स्वयं करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार—
-
गौरीगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी करेंगे।
-
अमेठी तहसील में यह कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
-
मुसाफिरखाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का संचालन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में किया जाएगा।
Amethi news: also read- Tere Ishq Mein box office collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘तेरे इश्क में’ की रफ्तार धीमी, सातवें दिन कमाई में गिरावट
इस दौरान जनसामान्य की समस्याओं, शिकायतों और आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किए जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।स्थानीय नागरिकों में इस समाधान दिवस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर तहसीलों में पहुंचने की तैयारी में हैं।



