
Amethi News-शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा का भी आयोजन किया गया। जय हिंद कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर जनपद के विकास खण्ड बाजार शुकुल में हनुमान मंदिर रोड पर स्थित सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में जयंती मनाई गई।
भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष में कंप्यूटर सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें बढ़ चढ़ कर छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधुरी मिश्रा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार काजल रावत, शिवम यादव ,शांति यादव , इन छात्र-छात्राओं ने उत्तम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा का आयोजन सेंटर संचालक अमित यादव की देखरेख में सम्पन्न करायी गई। अन्य सहयोगी सायरा, अमरीन, प्रीति , नजमीन, बबली रावत आदि की मौजूदगी में स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को शील्ड व प्रमाण पत्र दिया गया।