Amethi News-मदहा झील की जल निकासी बाधित, सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न

Amethi News-विकास क्षेत्र सिंहपुर के ग्राम पंचायत मेहमानपुर अंतर्गत बसंतपुर गाँव के किसानों की धान की फसलें इस समय बड़े संकट से गुजर रही हैं। मदहा झील से निकली ड्रेन की समय पर सफाई न होने के कारण झील का पानी खेतों में फैल गया है, जिससे सैकड़ों बीघे में लगी फसल जलमग्न होकर खराब हो रही है।

बसंतपुर के किसानों प्रदीप मिश्रा, सनतेज वर्मा, अरविंद कुमार, कुलदीप, सतगुरु और राम हरख ने बताया कि बसंतपुर पुल से लगभग दो किलोमीटर तक ड्रेन में जलकुंभी और खरपतवार की भरमार है। इसके कारण झील का पानी नाले के रास्ते बाहर नहीं निकल पा रहा।

इस स्थिति के कारण मेहमानपुर, हथरोहना, लौली और खंरावाँ सहित आसपास के कई गाँवों के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि यदि तत्काल ड्रेन की सफाई कराकर जलकुंभी और खरपतवार हटाया जाए, तो फसलों को होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचाया जा सकता है।

किसानों ने चेताया कि समय रहते प्रभावी कदम न उठाए जाने पर हालात और गंभीर हो सकते हैं।

Amethi News-Read Also-Pratapgarh News-संगम इंटरनेशनल स्कूल में आधार कार्ड सुधार केंद्र का उद्घाटन

Show More

Related Articles

Back to top button