
Amethi News- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटीकला टूल किट्स) के चयन हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को 30 लाभार्थियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद से परम्परागत माटीकला कामगार एवं माटीकला कार्य में रूचि रखने वाले 18 से 55 वर्ष की आयु के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जून 2025 है तथा आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगें। इस क्रम में उन्होंने बताया कि बोर्ड के वेबसाइट upmatikalaboard.in की योजनायें के तहत ’’माटीकला टूल किट्स वितरण योजना’’ पर आवेदन किया जायेगा तथा ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र समस्त संलग्नक सहित जनपद के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज में किसी भी कार्य दिवस में जमा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन हेतु आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवश्यक प्रपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा तथा योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी के मो0नं0-7408410787 व औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खा०ग्रा०बो०) के मो0नं0-9170433799 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
Amethi News-Read Also-Karchana News-मुंगरी टोल संचालक की तानाशाही,पचदेवरा ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े पत्थर रख किया आवागमन बाधित