AMETHI NEWS-शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अहोरवा भवानी में तीन अक्टूबर को हुई शिक्षक परिवार की हत्या के बाद रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लवकुश कुमार जनपद पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
READ ALSO-Lucknow: महंत के नफरती बयानबाजी से पूरे देश में अशांति- मायावती
आयोग के सदस्य लवकुश कुमार अमेठी पहुंचने से पूर्व रायबरेली जनपद पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने यहां के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। तत्पश्चात वह अमेठी जिले के लिए रवाना हो गये।
श्री कुमार ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना को कारित करने वाला अपराधी सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस ने किया है। शेष अन्य कार्रवाई की जा रही है। सरकार की ओर से मृतक के परिवार को जो मूलभूत सुविधाएं देनी थीं, वह दी जा रही हैं। वे प्रदेश सरकार एवं अमेठी तथा रायबरेली जिला प्रशासन की कार्यशैली से पूर्णतः संतुष्ट दिखे।