America attacks Yemen: अमेरिका का यमन पर बड़ा हवाई हमला, 12 की मौत, 30 घायल

America attacks Yemen: यमन की राजधानी सना पर अमेरिका ने एक बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह के अल-मसीरा सैटेलाइट चैनल ने हमले के दृश्यों को प्रसारित किया है, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारतें, जलते हुए वाहन और घायल लोगों को अस्पताल ले जाते हुए देखा गया।

हूती समूह के मुताबिक, यह हमला सना के शूब जिले के फरवा मोहल्ले के एक व्यस्त बाजार को निशाना बनाकर किया गया। यह इलाका पहले भी अमेरिकी हमलों का शिकार बन चुका है। अल-मसीरा द्वारा जारी फुटेज में एक मृत बच्चे को पकड़े रोते हुए लोग और स्ट्रेचर पर लाए जा रहे घायल नजर आते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इस हमले में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया। हालांकि, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस अभियान या इसमें नागरिकों की मौत पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

हूती विद्रोहियों का दावा है कि ये हमले केवल सना तक सीमित नहीं थे, बल्कि अमरान, होदेदा, मारिब और सादा जैसे प्रांतों में भी रातभर और सुबह तक हवाई हमले जारी रहे। यह हमला रास ईसा बंदरगाह पर हाल ही में हुए अमेरिकी हमले के बाद किया गया है, जिसमें 74 लोगों की मौत और 171 लोग घायल हुए थे।

America attacks Yemen: also read– Dehradoon- चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी हितधारकों से समन्वय स्थापित किया जाए: मुख्यमंत्री धामी

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की थी। ये हमले अमेरिका और ईरान के बीच रोम में हालिया वार्ता की बहाली के कुछ ही समय बाद हुए हैं। अमेरिका का कहना है कि वह तब तक हूती समूह को निशाना बनाता रहेगा, जब तक वे लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हमले बंद नहीं करते।

Show More
Back to top button