Allahabad High Court Bar Association Election: राकेश पांडे ‘बबुआ’ बने अध्यक्ष, अखिलेश शर्मा महासचिव निर्वाचित

Allahabad High Court Bar Association Election: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार रिकॉर्ड 85 फीसदी मतदान हुआ। अधिवक्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राकेश पांडे ‘बबुआ’ बने अध्यक्ष

अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में राकेश पांडे उर्फ ‘बबुआ’ ने निर्णायक बढ़त के साथ जीत दर्ज की। उन्हें कुल 2121 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे सीपी को 1928 वोट, जबकि अशोक सिंह को 1734 वोट प्राप्त हुए। राकेश पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपी को 193 मतों से हराया।

चुनाव में अन्य प्रत्याशियों को इस प्रकार मत मिले:

  • वीर सिंह: 1003

  • प्रभा शंकर मिश्रा: 522

  • अमित श्रीवास्तव: 316

  • अविनाश चंद्र तिवारी: 223

  • सुरेश चंद्र पांडे: 163

  • संतोष कुमार त्रिपाठी: 143

  • लालधारी राजभर: 103

  • देवी प्रसाद सिंह: 33

महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की बड़ी जीत

महासचिव पद के लिए अखिलेश कुमार शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 2885 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 937 मतों के अंतर से हराया।

फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। राकेश पांडे और अखिलेश शर्मा को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। पूरे बार परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

Allahabad High Court Bar Association Election: also read- Prayagraj news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की उच्चस्तरीय संवाद बैठक

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की प्रतिबद्धता

जीत के बाद राकेश पांडे और अखिलेश शर्मा दोनों ने अधिवक्ता हितों की रक्षा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हाईकोर्ट बार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

अन्य आंकड़े

  • अवैध मतपत्र: 25

  • रिक्त मतपत्र (कोई निशान नहीं): 18

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button