
Allahabad High Court-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ फर्जी डिग्री मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग में दाखिल पुनरीक्षण याचिका की सुनवाई जारी है।दिवाकर नाथ त्रिपाठी की याचिका की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह कर रहे हैं।
याची की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस मिश्र व अभिषेक मिश्र ने बहस पूरी की।अब राज्य का पक्ष अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व शासकीय अधिवक्ता ए के संड बहस करेंगे।याची ने इससे पहले धारा 482मे याचिका दायर की थी जिसे वापस लेकर यह पुनरीक्षण याचिका दायर की है। कोर्ट ने धारा 482की याचिका की पत्रावली भी तलब की है।
याची अधिवक्ता का कहना है कि केशव मौर्य ने हिंदी साहित्य सम्मेलन से मध्यमा आदि डिग्री हासिल की है जो वैध नहीं है।
इसी डिग्री के आधार पर उन्हें पेट्रोल पंप आवंटित किया गया है और लोक सभा चुनाव में भी उतरे। फर्जी डिग्री को आधार बनाया।यह प्रथम दृष्टया अपराध कारित करता है। इसलिए मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर कर विवेचना की जानी चाहिए थी। मजिस्ट्रेट ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विधि विरुद्ध आदेश दिया है।जिसे रद किया जाय और एफआईआर दर्ज की जाय। फिलहाल मामले की सुनवाई जारी है।
Allahabad High Court-Read Also-Prayagraj news: जन सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज श्री सीलम साईं तेजा ने सुनी फरियादः
रिपोर्ट- राजेश मिश्रा।