
Lucknow News. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सपा अगला चुनाव इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के साथ मिलकर ही लड़ेगी। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और बीजेपी की नीतियों से पूरी तरह निराश है।
बीजेपी पर हमला – महंगाई, बेरोजगारी और रुपये में गिरावट का आरोप
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि रुपया डॉलर के मुकाबले 90 रुपये पार कर चुका है, जबकि बेरोजगारी और महंगाई नए रिकॉर्ड बना रही है।
वोटर लिस्ट और SIR को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रशासन के सहयोग से वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर नाम कटवा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ें, लेकिन सरकार की साजिश के तहत लोगों के वोट काटे जा रहे हैं।
SIR (सीडिंग ऑफ इलेक्टोरल रोल) पर उन्होंने कहा कि इसे सरल बनाया जाना चाहिए था और आधार लिंकिंग इसमें शामिल होनी जरूरी थी, जैसा अन्य सरकारी सेवाओं में लागू है।
ममता बनर्जी और बाबरी मस्जिद मुद्दे पर बयान
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही बनेंगी। बीजेपी राजनीति में धर्म लाकर माहौल खराब कर रही है। हमें संविधान के रास्ते पर ही चलना है।
योगी सरकार पर अपराध और बेरोजगारी को लेकर निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बयान देते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी जी हेलीकॉप्टर से कहीं भी जा सकते हैं, लेकिन प्रदेश की स्थिति खराब है। अपराध और बेरोजगारी चरम पर है।
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन और इलेक्टोरल बॉन्ड को जोड़कर आरोप
इंडिगो द्वारा फ्लाइट रद्द किए जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि इंडिगो ने सरकार को इलेक्टोरल बॉन्ड दिए थे, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
कफ सिरप मामले में सरकार पर हमला
सपा चीफ ने बनारस के कफ सिरप प्रकरण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के साथ चल रही है। बनारस का कफ सिरप लेने से लोग बचें। जिस माफिया का नाम है वह बीजेपी से जुड़ा है, इसलिए बुलडोजर नहीं चल रहा।
यह भी पढ़ें – Goa Nightclub Fire : नाइट क्लब आग मामले में मैनेजर गिरफ्तार, फायर सेफ्टी में लापरवाही के संकेत



