Ahemdabad: स्कूल में आठ वर्षीय छात्रा की कार्डियक अरेस्ट से मौत

Ahemdabad: अहमदाबाद के थलतेज स्थित जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन केयर में गार्गी राणपरा नाम की 8 साल की छात्रा की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 8 बजे कक्षा 3 की छात्रा गार्गी सीढ़ी चढ़कर जा रही थी, इसी दौरान उसके सीने में दर्द उठा और वह लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई। कुछ क्षण बाद छात्रा कुर्सी से एक ओर गिर गई। उसे तत्काल जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। असारवा सिविल हॉस्पिटल में छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कक्षा 3 की छात्रा गार्गी की मौत की घटना के बाद थलतेज पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम और डाग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गई। छात्रा के माता-पिता माैजूदा में मुंबई में हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्रा अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के पास रहती थी। प्राथमिक जानकारी में छात्रा की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। स्कूल में नामांकन लेते वक्त बच्ची को किसी तरह की बीमारी नहीं थी, इस तरह का एक प्रमाण पत्र भी स्कूल प्रशासन ने लिया था।

Ahemdabad: also read- Assam: भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जलमार्गों का विकास- मुख्यमंत्री

जेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन केयर की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि गार्गी राणपरा कक्षा 3 में पढ़ाई करती थी। बच्ची को सीने में आज दर्द उठा, जिसके बाद वह पास की कुर्सी पर बैठ गई थी। उसे श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी। स्कूल की ओर से तत्काल 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। एम्बुलेंस के आने में देरी की वजह से स्टाफ की गाड़ी में उसे जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button