Prayagraj News- कोरांव तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, उपजिलाधिकारी के खिलाफ स्थानांतरण को लेकर हुई नारेबाजी

भारी पुलिस बल तैनाती के बाद डटे रहे अधिवक्ता

Prayagraj News- तहसील कोराव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल सत्ताइसवे दिन शनिवार को भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ तहसील परिसर में गूंजती रही अधिवक्ताओं ने कहा इनका तानाशाही रवैया और अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी समय से कार्य को पूरा नहीं करना और मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज द्वारा सप्ताह भर पहले जॉच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के बाद भी एसडीएम का ट्रांसफर नहीं किया जाना चिंताजनक है। पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने शनिवार को अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुझे अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो अधिवक्ता हित में देने के लिए तैयार हूँ अधिवक्ता अजय तिवारी ने भी एसडीएम के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की बार एसोशिएशन के उपमंत्री पन्नालाल मिश्रा ने कहा कि एसडीएम द्वारा आए दिन अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी और बात बात में पुलिस बुला लेना अधिवक्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी ने बताया कि हम तीन दिन से आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर दिन रात बैठे हैं परन्तु कोई अधिकारी मिलने तक नहीं आया अगर मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी अधिवक्ता अनूप मिश्रा ने अपने जमीन की हकबंदी होने के बाद किए गए पत्थर नसब को विपक्षियों द्वारा उखाड़ने के साथ कानूनगो द्वारा मेडबंदी नहीं कराए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली इस दौरान पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, श्याम सुन्दर तिवारी, अनिल मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, विद्यानंद वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, आशुतोष तिवारी, भास्कर यादव, मणि शंकर शर्मा, रजनीश मिश्रा, कौशलेश तिवारी महाकाल, ब्रह्म शंकर तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, रावेंद्र मिश्रा, रोहित पाण्डेय, विवेक तिवारी, अरुण जायसवाल, नितेश पाण्डेय, नयन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे

Prayagraj News- कोरांव तहसील में एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आमरण अनशन और भूख हड़ताल जारी

पुलिस घेरे के बीच संपादित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

227 शिकायतों में 10 का हुआ मौके पर निस्तारण

कोराव (प्रयागराज )तहसील कोराव में अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिसिया घेरे में संपादित हुआ कुल आई 227 शिकायतों में सिर्फ 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।
बता दे कि शनिवार को तहसील कोराव में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ जिसमें दूर दराज से आए कुल 227 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई मौके पर सिर्फ 10 शिकायतों का निस्तारण हो सका हड़ताली अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा आई शिकायतों में राजस्व विभाग से 83 पुलिस विभाग से 35 विकास से संबंधित 25 स्वास्थ्य विभाग की 2 समाज कल्याण की 5 और अन्य 77 शिकायतें दर्ज हुई इस दौरान उपजिलाधिकारी आकांक्षा के अलावा तहसीलदार विनय बरनवाल, नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति, नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Back to top button