
Advocate Protection Bill India: अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके हितों की रक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को संसद के आगामी बजट सत्र में लाए जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आवाज बुलंद हो रही है। इसी क्रम में ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले बेल्हा प्रतापगढ़ से लखनऊ के लिए निकली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा गुरुवार दोपहर बाद गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर पहुंची, जहां वकीलों ने नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।
वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर से होते हुए गोरखपुर पहुंची अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के स्वागत में दीवानी कचहरी परिसर में देर शाम तक उत्साह और गर्मजोशी का माहौल बना रहा। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट कार्यालय के सामने गांधी प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने अपने साथियों के साथ गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार को संसद के निकटवर्ती बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का विधेयक अवश्य लाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को एकमत होकर इस विधेयक को सदन के पटल पर रखकर ध्वनि मत से पारित कराना चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने अधिवक्ताओं को विधेयक के मसौदे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम में केवल अधिवक्ताओं की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, कैशलेस हेल्थ बीमा योजना, युवा अधिवक्ताओं को पांच वर्षों तक प्रोत्साहन, तथा लाइब्रेरी प्रोत्साहन भत्ता जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान भी शामिल किए गए हैं।
अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा के गोरखपुर पहुंचने पर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश प्रताप सिंह एवं अधिवक्ता रूदल यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनूप पाण्डेय की अगुवाई में अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर पूर्व कुशीनगर दीवानी न्यायालय परिसर भी पहुंचा, जहां अधिवक्ताओं को विधेयक को लेकर जागरूक किया गया।
गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के पूर्व महामंत्री अजयानंद सिंह ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचंद्र त्रिपाठी ने किया। इस दौरान एसोसिएशन की ओर से संघर्ष में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन मिश्र, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष स्नेहा चौधरी, शिशिर कुमार पाण्डेय, राधा त्रिपाठी, पंकज शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अधिवक्ता रवि प्रकाश शुक्ल, अनुज स्थाना, कोमल वर्मा, मिथलेश त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, हौसला यादव, विनय श्रीवास्तव, इमरान खान, हरेकृष्ण तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा का संयोजन राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनूप कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



