
Lucknow Codeine Syrup Case: लखनऊ के चर्चित कोडीन कफ सिरप मामले में पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है। दुबई फरार आरोपी शुभम समेत कुल 6 आरोपियों के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट (NBW) जारी किया गया है। यह आदेश पुलिस के अनुरोध पर वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला जज ने जारी किया।
पुलिस के मुताबिक शुभम के खिलाफ वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 75 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
वहीं, कोडीन सिरप सिंडिकेट पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अब इसके सदस्यों की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी में है। जांच एजेंसियां नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाल रही हैं।



