
Anpara (Sonbhadra) : आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुसागर का 48वाँ वार्षिकोत्सव ‘धर्मोः ज्योर्तिमयः’ थीम पर 8 दिसम्बर 2025 को रेणुसागर-प्रेक्षागृह में अत्यंत भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति, कला, आस्था और शिक्षा के मूल्यों का सजीव दर्शन कराया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आर. पी. सिंह हिंडालको रेणुपावर संस्थान प्रमुख एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष आर पी सिंह सपत्नी दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हेड मानव संसाधन एवं विद्यालय प्रबन्धक आशीष पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से दीपप्रज्वलन के साथ हुआ।तत्पश्चात ‘आदित्य-वन्दना’ और स्वागत-नृत्य ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नैतिक-सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा-दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए सफलता का मंत्र दिया “खुद से वादा, मेहनत ज़्यादा और मजबूत इरादा से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी ।”
उन्होंने ‘COW–Concentrate On Work’ का सिद्धान्त समझाते हुए एकाग्रता को सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी बताया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे हिन्दी बोलने में संकोच न करें “अंग्रेजी अंतरराष्ट्रीय भाषा है, सीखना ज़रूरी है, पर हमारी मातृभाषा हिन्दी का गौरव सदैव सर्वोपरि है।”
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सुरक्षा संदेश से युक्त ‘सेफ्टी ज़रूरी है’ नाटक, ‘समुद्र मंथन एवं मोहिनी नृत्य’, ‘गांगावतरण एवं शिव-नृत्य’, ‘मेरे घर राम आए हैं एवं हनुमान लीला’, ‘श्रीकृष्ण लीला’ तथा वीर लोरिक जैसे नृत्य-नाट्यों ने भारतीय परंपरा, कला एवं अध्यात्म को भव्य रूप में प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति नारी सशक्तीकरण पर आधारित थी, जिसने महिलाओं की शक्ति, संघर्ष एवं समाज में महत्त्वपूर्ण भूमिका का प्रभावी चित्रण किया।
विशिष्ट अतिथि आशीष पाण्डेय ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक मंच बच्चों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने विद्यालय के आगामी परीक्षा-परिणामों के लिए तीन वर्षों के महत्त्वपूर्ण लक्ष्य भी निर्धारित किए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मेधावी विद्यार्थियों, उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यालय कर्मियों को उनके समर्पित योगदान और उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिवार में उत्साह और गौरव की अनुभूति और प्रबल हुई।कार्यक्रम का समापन विनय कुमार चौबे द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद-ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।



