प्रदीप कुमार वर्मा को मिला गांधी पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड

शिक्षा, नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए मिला सम्मान

Unnao News-महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों सत्य, अहिंसा और राष्ट्र सेवा को समर्पित कार्यों के लिए शिक्षक एवं समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा को “गांधी पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक अमोल भगत ने बताया कि यह सम्मान सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय देशभर के 25 व्यक्तियों को प्रदान किया गया। समारोह नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। प्रदीप वर्मा उस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके, इसलिए आयोजक संस्था की टीम ने लखनऊ पहुंचकर उन्हें विशेष रूप से यह सम्मान प्रदान किया।

प्रदीप कुमार वर्मा वर्तमान में उत्तर प्रदेश नशामुक्ति आंदोलन के संचालक, ग्रीन एंड क्लीन यूपी के मुख्य सह संयोजक एवं विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वे लंबे समय से शिक्षा, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। गांधी पीस इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजे जाने पर शिक्षकों में जिलाध्यक्ष संजीव संखवार, अमित तिवारी, मनोज सहित सैकड़ों शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।

सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रदीप वर्मा ने कहा

यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है। पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मुझे सब-इंस्पेक्टर अनूप मिश्र से मिली। यह सम्मान मैं अपने पिता को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने मुझे समाज में परिवर्तन लाने की प्रेरणा दी और सदैव मेरे साथ रहे।

Unnao News-Read Also-Lucknow News-बड़े आंदोलन के लिए तैयार हो रहा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ

Show More

Related Articles

Back to top button