Delhi Monkey Menace:दिल्ली में बंदरों से निपटने का नया तरीका, लंगूर की आवाज निकालने वालों की होगी भर्ती

दिल्ली में बंदरों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने अनोखा कदम उठाया है। PWD (लोक निर्माण विभाग) ने बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की आवाज की नकल करने वाले लोगों की भर्ती का फैसला किया है। इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है।


चयनित कर्मी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे और लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को डराकर इलाकों से दूर भगाएंगे। प्रशासन का मानना है कि इस तरीके से बिना किसी नुकसान के बंदरों की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। खासतौर पर सरकारी इमारतों, सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button