
जनपद में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में एक अर्धविक्षिप्त युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पुलिस की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। वही पुलिस के अनुसार यह मामला हत्या का है और यह कोई एकल घटना नही है।बीते कुछ दिनों में इसी थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदातों में लगातार इजाफा हुआ है,जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार का है,जहां मेन रोड पर शहजादा साहब इंटर कॉलेज के गेट के पास अर्धविक्षिप्त युवक मंगरू का शव मिला था।मंगरू बीते करीब दस वर्षों से स्थानीय बाजार में मांगकर जीवन यापन करता था।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या का मामला है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस टीम को जल्द खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
घटना के खुलासे को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर देखने पर मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चौकीदार की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पन्नूगंज थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है।जानकारी के अनुसार यह तीसरी घटना है जिसमें इसी तरह से गले पर वार किया गया।इससे पहले दो लोग इस प्रकार के हमलों में गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन उनकी जान बच गई थी।वहीं दो अन्य व्यक्ति ऐसे भी हैं जिनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है और वे इलाज के बाद जीवित हैं।लेकिन इस तीसरी घटना में मामला हत्या तक पहुंच गया है। इन घटनाओं के पीछे नशेड़ियों की संलिप्तता की आशंका भी जताई जा रही है,जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
बरहाल इस घटना से पुलिस पर अब सवाल उठने लगे हैं तो जल्द इसका खुलासा करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगा।
रिपोर्ट : रवि पाण्डेय
सोनभद्र



