Fatehpur Accident : फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर भीषण हादसा, ट्रक ने डीजल टैंकर को मारी टक्कर, सड़क पर बहा डीजल

Fatehpur Accident : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। थरियांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे डीजल टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा डीजल सड़क पर बहने लगा।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही लोगों को टैंकर से डीजल बहता दिखा, आसपास के ग्रामीण और राहगीर बर्तन, डिब्बे और कैन लेकर मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बह रहे डीजल को भरने में जुट गए। इस दौरान किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही, क्योंकि थोड़ी सी चूक से आग लग सकती थी।

इस दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की वजह ट्रक की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। डीजल फैलने के कारण कुछ समय तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में सुरक्षा को नजरअंदाज न करें। सड़क पर बहते ज्वलनशील पदार्थ को इकट्ठा करना जानलेवा साबित हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button