
Hindalco Renusagar: हिण्डालको रेनूसागर के यूनिट हेड आर.पी. सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आवासीय परिसर स्थित आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज, रेणुसागर के प्रांगण से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि संचालन विभाग के हेड मनीष जैन एवं रोड एंड ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स के अध्यक्ष ललित खुराना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान का उद्देश्य आमजन, विशेषकर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात के महत्व को रेखांकित करना रहा।मुख्य अतिथि संचालन विभाग के हेड मनीष जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम न केवल अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बना सकते हैं।
श्री जैन ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों—जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने—को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रोड़ सेफ्टी के ललित खुराना के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज से प्रारम्भ होकर आवासीय परिसर से होते हुये रेनुसागर चिकित्सालय, इंजीनियरिंग हॉस्टल,श्याम सेवा मण्डल बिरला मार्केट से होकर पुनः विद्यालय पर जाकर खत्म हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी विभु पात्रा,लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश नारायनन, ईआर हेड मृदुल भारद्वाज,सदानन्द पांडेय एवं हिण्डालको रेनुसागर के विभागाध्यक्ष, आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह एवं रेनुसागर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा दुबे सहित छात्र, छात्राएं ,शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचयन एवं धन्यवाद ज्ञापन रोड एंड ड्राइविंग सेफ्टी टास्क फोर्स कन्वेनर मुकेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। ऑफ द जॉब सेफ्टी टास्क फोर्स मेंबर्स का का सराहनीय योगदान रहा।
यूनाइटेड भारत संजय द्विवेदी



